‘‘नशा मुक्त उत्तराखंड’’ मा0 मुख्यमंत्री के संकल्प के तहत नशे के आदी व्यक्तियों को इससे निजात दिलाने के लिए देहरादून में जल्द राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का संचालन शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी, देहरादून सविन बंसल ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालन हेतु 57.04 लाख बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राज्य व जिले में अभी तक कोई भी सरकारी नशा मुक्ति केंद्र नही है। सीएम की प्रेरणा से डीएम के प्रयासों से राज्य व जिले में पहली बार इसका संचालन शुरू किया जा रहा है।
मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी ने इसका जिम्मा उठाया है। प्रशासन का यह नशा मुक्ति केंद्र विषाक्त जीवन बदलने के लिए एक आखरी आशा की किरण होगी। राज्य व जिले का प्रथम ‘नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र’ देहरादून रायवाला में संचालित होगा। 30 बिस्तरयुक्त नशा मुक्ति केंद्र संचालन के लिए जिला प्रशासन जल्द अनुभवी एनजीओ का चयन करेगा। डिस्ट्रिक्ट डी-एडिक्शन सेंटर के लिए जिला प्रशासन ने पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।
मा0 सीएम की प्रेरणा से अब राज्य का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलेगा जिला प्रशासन,
मा0 सीएम के निर्देशः डीएम ने लिया अपना जिम्मा;
प्रशासन का अपना नशा मुक्ति केंद्रः विषाक्त जीवन बदलने की होगी आखरी आशा की किरण,
देहरादून रायवाला में संचालित होगा राज्य व जिले का प्रथम ‘नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र’
मा0 सीएम की प्रेरणा, नशा मुक्ति केंद्र के लिए डीएम ने स्वीकृत किए 57.04 लाख,
30 बिस्तरयुक्त नशा मुक्ति केंद्र संचालन के लिए प्रशासन करेगा अनुभवी एनजीओ का चयन,
डिस्ट्रिक्ट डी-एडिक्शन सेंटरः नशा मुक्ति के लिए जिला प्रशासन का एक्शन प्लान तैयार।
जनपद देहरादून में स्वैच्छिक संस्थान (एनजीओ) के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट डी-एडिक्शन सेंटर की स्थापना को लेकर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें जिलाधिकारी ने राजकीय वृद्धाश्रम रायवाला के प्रथम तल में प्रस्तावित राजकीय नशा मुक्ति केंद्र का संचालन शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, निदेशक सोशल वेलफेयर जगमोहन सिंह कफोला, आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता विनीत कुरील आदि उपस्थित थे।