ढोंगी बाबा चढ़ रहे पुलिस के हत्थे, फर्जी बाबाओं पर भी हो रही है कार्यवाही

देहरादून: ऑपरेशन कालनेमि के तहत लोगों को ठगने वाले लोगों पर लगातार पुलिस का एक्शन जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैर राज्यों के 20 ढोंगी बाबाओं समेत 29 को गिरफ्तार किया है. साथ ही पिछले 4 दिनों में 111 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में कतिपय व्यक्ति अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. इस दौरान पुलिस द्वारा विकासनगर क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा जादू- टोना, दैवीय प्रकोप का भय दिखा कर लोगों के साथ ठगी की जा रही थी।

इसके अतिरिक्त प्रेमनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए दवाखाने में छापेमारी की, जिसे रोशनाबाद हरिद्वार के रहने वाले दंपति द्वारा चलाया जा रहा था। दंपति द्वारा जड़ी-बूटी से लोगों की बीमारी का शर्तिया इलाज करने का दावा किया जा रहा था, जिससे सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज दंपति उपलब्ध नहीं करा पाए। पुलिस ने दोनों दंपति को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अतिक्रमण कर बनाए गए दवाखाने को भी बंद कराया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पिछले 4 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 111 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है तथा नैनीताल पुलिस द्वारा भी अभियान चलाया गया, जिसमें 54 ढोंगी बाबाओं को चिह्नित कर कार्रवाई की गई, जबकि पांच बाबाओं को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई ऐसी बाबा पकड़े गए, जिनके पास किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं था, पुलिस इन सभी बाबाओं के सत्यापन की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *