पहाड़ में छुप्पी प्रतिभाओं को मंच देगा ‘उत्तराखण्ड़ आईडल’

‘देहरादून में हुआ ‘उत्तराखण्ड़ आईडल’ के पहले चरण का शुभारंभ’

देहरादून, उत्तराखंड़ की संस्कृति के संरक्षण हेतु पहाड़ की छुपी गायन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु आर एस मीडिया ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी भाषा के लोक गीतों को लेकर ‘उत्तराखंड़ आईडल’ का आयोजन किया, देहरादून शहर के सहस्त्रधारा रोड स्थित एक होटल के सभागार में ‘उत्तराखंड आईडल’ के पहले चरण के शुभारंभ में मुख्य अतिथि गढ़वाली के सशक्त हस्ताक्षर मदन मोहन डुकलान और अभिनेता अशोक चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। उत्तराखंड आईडल टीम से अंजू भंडारी ने देंणा हुवे खोली का गणेशा गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में साहित्यकार मदन मोहन डुकलान ने कहा कि चंदन सिंह व ब्रिजेश भंडारी के द्वारा उत्तराखंड आईडल जैसा मंच तैयार करने व छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आगे लाने का यह सार्थक प्रयास है, डुकलान ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से पर्वतीय भूभाग की उभरती प्रतिभाओं को संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड़ के विभिन्न जनपदों से लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और 150 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें से टॉप 20 प्रतिभागी अगले राउंड के लिए चुने गए, प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कुमाउनी, गढ़वाली जौनसारी गीत के साथ-साथ हिंदी गाने भी गाये, सभी की प्रस्तुतियां शानदार रही।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड़ के सुप्रसिद्ध लोक गायिका मधु बेरी शाह, रेखा धस्माना उनियाल व विमल उनियाल जज की भूमिका में रहे ।
आर. एस. मीडिया के संचालक चन्दन सिंह ने कहा कि दिल्ली में दो और हल्द्वानी में एक तथा उसके बाद देहरादून ओड़िशन के सफल आयोजन के बाद उतराखंड आईडल अब सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहा हैं, जिसका आयोजन सितम्बर माह में दिल्ली में किया जायेगा। गीत संगीत की इस पूरी प्रतियोगिता को यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया ।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एम मोहन लखेड़ा, उतराखंड आईडल की टीम से ब्रिजेश भंडारी, चंदन सिंह, अंजू भंडारी, सुरेश चंद्र, रामपाल किमोली, लक्ष्मी वेदवाल, करण , आदि के साथ कला साहित्य जगत की गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *