बंदूक शस्त्र लाईसेंस किया निरस्त, लाईसेंस लेने से मनमर्जी की छूट नहीं : डीएम

देहरादून, मां बेटे के लिए खतरे का सबब बना शस्त्र लाईसेंस को देहरादून जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया है। विगत जनता दिवस में रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल ने बताया कि उसकी माता पिता के तलाक होने के बाद भी उसके पिता लाइसेंसी बंदूक से उसे और उसकी माता को डराया धमकाया करते है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।

बेटे व पत्नी के लिए ही खतरे का सबब बना शस्त्र को डीएम ने विशेषाधिकार प्रयोग कर मौके पर ही लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए थे। जिसका विधिवत् आदेश कर दिया है।

जिलाधिकारी के इस निर्णय से माता व पुत्र राहत की सांस ले रहा है वहीं शस्त्र लाईसेंस के नाम पर असलहा का दुरूपयोग करने वालों को भी प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है। साथ ही पुलिस को सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए है। एंग्री गनमैन बात बात पर परिजनों पर बंन्दूक तान देता था, जिस पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए लाईसेंस निलम्बित कर दिया है। लाइसेंस लेने का मतलब मनमर्जी करने की छूट नहीं है, नियम कायदे का पालन नहीं किया तो सख्त कार्यवाही तय है।

जिलाधकारी ने यह भी कहा है कि बंदूक का लाइसेंस सुरक्षा की दृष्टि से निर्गत किये जाते हैं यदि कोई इसका गलत इस्तेमाल करता है तो यह नियम विरुद्ध है। जो भी व्यक्ति इसका गलत उपयोग करेगा उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही तय है, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *