उत्कृष्ट कार्यों हेतु देवभूमि स्वायत्त सहकारिता को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा किया गया सम्मानित

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा 2 जुलाई 2025 को आयोजित “माई देहरादून माई प्राइड” कॉन्क्लेव में विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देहरादून को हे नही बल्कि देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई। ये सभी अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने अपने कार्यों से देहरादून के साथ ही पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

समारोह में देहरादून के सतत विकास पर परिचर्चा के गई, जिसमे शासन, प्रशासन, राजनीतिक, आम नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने उदबोधन में कहा कि देहरादून में रोड, रेल, हवाई कनेक्टिविटी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में बदलाव तो आया है, परन्तु सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और सरकार इसकी रूप रेखा भी तैयार कर रही है।

इस कॉन्क्लेव में देहरादून ही नही अपितु सम्पूर्ण उत्तराखंड में वित्तीय, रोजगार एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु “देवभूमि संस्थान” को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार जुयाल ने अपने सहयोगी मुकेश भट्ट, सतीश रतूड़ी व दैनिक जागरण आईनेक्स्ट  एवं देवभूमि परिवार के सभी कार्यकर्ताओं तथा सदस्यों का जिनके अथक प्रयास, विश्वास, भरोसे से यह अवार्ड मिला उन सभी का आभार प्रकट किया।

होटल फेयरफील्ड बाई मैरिट में आयोजित माई देहरादून माई प्राइड में कई हस्तियों का हुआ सम्मान

One thought on “उत्कृष्ट कार्यों हेतु देवभूमि स्वायत्त सहकारिता को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा किया गया सम्मानित

  1. देहरादून शहर में विभिन्न हस्तियों का सम्मानित होना गर्व की बात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *