दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा 2 जुलाई 2025 को आयोजित “माई देहरादून माई प्राइड” कॉन्क्लेव में विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देहरादून को हे नही बल्कि देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई। ये सभी अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने अपने कार्यों से देहरादून के साथ ही पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
समारोह में देहरादून के सतत विकास पर परिचर्चा के गई, जिसमे शासन, प्रशासन, राजनीतिक, आम नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने उदबोधन में कहा कि देहरादून में रोड, रेल, हवाई कनेक्टिविटी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में बदलाव तो आया है, परन्तु सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और सरकार इसकी रूप रेखा भी तैयार कर रही है।
देहरादून शहर में विभिन्न हस्तियों का सम्मानित होना गर्व की बात है ।