उत्तरकाशी — उत्तरकाशी के प्रतिष्ठित ऋषिराम शिक्षण संस्थान के के.जी. अनुभाग के बहुप्रतीक्षित नव-निर्मित भवन का लोकार्पण आज अत्यंत श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर संस्थान के संस्थापक आदरणीय पंडित गणपति प्रसाद जगूड़ी जी ने वैदिक मंत्रोच्चार और हवन की पावन आहुति के साथ भवन का विधिवत उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अरविन्द जगूड़ी जी की प्रेरणास्पद उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा आमंत्रित अतिथियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सभी ने हवन में आहुति देकर नन्हें विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु सामूहिक संकल्प लिया, जो शिक्षा के प्रति संस्थान की गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस नवीन भवन की डिज़ाइन न केवल वास्तु सौंदर्य का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि बाल मनोविज्ञान की बारीक समझ को भी प्रतिबिंबित करती है। प्रत्येक कक्षा को स्मार्ट क्लास तकनीक, उच्च-गति इंटरनेट तथा शिशु-केंद्रित शिक्षण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जिससे छोटे बच्चों में स्वतः अध्ययन, रचनात्मकता और सक्रिय सहभागिता को सहज रूप से प्रोत्साहन मिलेगा।
यह नवाचार शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो न केवल उत्तरकाशी, बल्कि सम्पूर्ण पर्वतीय क्षेत्र के लिए प्रेरणा-स्रोत बनेगा।
संस्थान का यह प्रयास स्पष्ट संकेत देता है कि वह केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं, बल्कि समग्र बाल-विकास की ओर अग्रसर एक सशक्त मंच है।